Friday, April 2, 2010

करुणाभाईजी चाणक्य पुरस्कार से सम्मानित



राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाईजी
चाणक्य पुरस्कार से सम्मानित


2 अप्रैल : माऊट आबू - प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मल्टिमीडिया प्रमुख तथा मीडिया प्रभाग राजयोग शिक्षा एवम् शोध प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाईजी को पब्लिक रिलेशन्स कॉन्सील ऑफ इंडिया ने सन 2010 का चाणक्य पुरस्कार के लिए सम्मानित करने का फैसला लिया. यह पुरस्कार 3 अप्रैल को देहली स्थित हाबीटट सेंटर में प्रदान किया जायेगा. जनसंपर्क क्षेत्र के अतिविशिष्ट कार्य के लिए पब्लिक रिलेशन कॉन्सील ऑफ इंडिया की और से यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
ज्ञातव्य हो की राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाईजी मीडिया प्रभाग राजयोग शिक्षा एवम शोध प्रतिष्ठान के मीडिया प्रभाग द्वारा मीडिया प्रवक्ता, जनसंपर्क क्षेत्र, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक तथा सायबर मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनिय सेवायें दे रहे है. आपने विशेष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नये आयाम जोडकर ब्रह्माकुमारीज़ के कार्य को जनसामान्य तक पहूँचाने में उल्लेखनिय योगदान दिया है. ग्लोब ल फोरम फार पब्लिक रिलेशन के भी आप संस्थापक अध्यक्ष है, फोरम के माध्यम से जनसंपर्क मे आध्यात्मिक मूल्यों के क्षेत्र में आपका योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण स्थापित हूआ है. नई सूचना प्रौद्योगिकी को आध्यात्मिक क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर उपयोग में लाकर ब्रह्माकुमार करुणाभाईजीने राजयोग का प्रसार तथा प्रचार सेवावृत्तीसे किया, उनके इस सेवाभाव का उचित सन्मान हो इस हेतू पब्लिक रिलेशन सोसायटी आफ इंडियाने उन्हे चाणक्य पुरस्कार प्रदान करने संकल्प किया है. राजयोगी ब्रह्माकुमार करुणाभाईजी के इस सन्मान के लिए ब्रह्माकुमारीज़ परिवार में खुशी की लहर उमड पडी है. मीडिया प्रभाग की औरसे उनका अभिनंदन किया गया http://www.bkvarta.com/

No comments:

Post a Comment